Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSDM removed illegal capture from pond in Chilkana

चिलकाना में एसडीएम ने तालाब से हटवाया अवैध कब्जा

Saharanpur News - चिलकाना में मंडलायुक्त के आदेश पर एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह तथा अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा की टीम ने मोहल्ला कोठीवाला पैठ बाजार में तालाब के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 12 Feb 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on

चिलकाना में मंडलायुक्त के आदेश पर एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह तथा अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा की टीम ने मोहल्ला कोठीवाला पैठ बाजार में तालाब के सौंदर्यीकरण तथा पार्क निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर ने तालाब के कार्य में विवाद उत्पन्न करने वाले व्यक्ति को अंतिम अवसर देते हुए शुक्रवार तक अपने अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए कहा।

एसडीएम ने खसरा नंबर 318, 319, 320 तथा 321 में स्थित तालाब तथा शासकीय भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन खसरा नंबरों पर बने मकान, दुकान, खाली प्लाट स्वामियों को तत्काल अपने स्वामित्व के अभिलेख प्रस्तुत करने की अंतिम चेतावनी दी। एसडीएम ने इस शासकीय एवं तालाब की भूमि पर तत्काल जेसीबी मशीन चलवा कर कब्जों को हटवाने के अभियान को शुरू करा दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा। उन्होंने लाउडस्पीकर द्वारा कब्जा करने वालों को चेतावनी दी

एसडीएम सदर ने नल्हेड़ा सालीरी मार्ग पर बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एमआरएफ सेंटर की बाउंड्री वाल तथा अन्य निर्माण कार्यों को देख कर उन्हें शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड पर सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य देखा तथा ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें