Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSDM Conducts Night Check Seizes 7 Illegal Mining Tractor-Trailers

अवैध खनन की सात ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी

Saharanpur News - नकुड़ में एसडीएम संगीता राघव ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध ख़नन की सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा। सोमवार रात तहसीलदार और पुलिस बल के साथ फंदपुरी चौकी क्षेत्र में कार्रवाई की गई। तीन रेत और दो मिट्टी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 15 Jan 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on

नकुड़। एसडीएम ने टीम के साथ देर रात चेकिंग अभियान चलाकर अवैध ख़नन की सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है। एसडीएम ने जांच के बाद संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए है। मंगलवार को एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि सोमवार रात उन्होंने तहसीलदार जसमेंद्र सिंह, खनन निरीक्षक व पुलिस बल के साथ फंदपुरी चौकी क्षेत्र में अवैध ख़नन के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रेत ख़नन परिवहन की तीन, मिट्टी की दो व ख़नन ख़ाली करके लौट रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया। जिन्हें पुलिस की सुपुर्दगी में देकर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने खनन परिवहन करने वाले कई डंपर के कागजात की भी जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें