स्काउट एंड गाइड कैंप में भगत सिंह टोली प्रथम स्थान पर
सहारनपुर के जेवी जैन कॉलेज में स्काउट और गाइड कैंप का समापन हुआ। पांच दिवसीय इस कैंप में भगत सिंह पंजाब टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ, विद्यार्थी ने टेंट...
सहारनपुर। महानगर स्थित जेवी जैन कॉलेज में चल रहे स्काउट एंड गाइड कैंप का शुक्रवार को समापन किया गया। पांच दिवसीय कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कैंप में भगत सिंह पंजाब टोली ने प्रथम स्थान हासिल किया। कैंप में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के टेंट लगाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी पेश की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अतिथियों ने टोली का निरीक्षण कर उनके रिपोर्ट कार्ड तैयार किए। जिसमें भगत सिंह पंजाब टोली प्रथम स्थान, महाराणा प्रताप राजस्थान टोली दूसरे स्थान और सरदार वल्लभ भाई पटेल गुजरात टोली तीसरे स्थान पर रही। वहीं नृत्य में हरियाणा प्रथम, उत्तराखंड द्वितीय और राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा। प्राचार्य डॉ हरिओम गुप्ता ने बताया कि कैंप का उद्देश्य एक दूसरे की सहायता करना और समाज के प्रति समर्पित होने की भावनाओं का विकास करना है। इस अवसर पर डॉ गिरीश पचौरी, डॉ काशीराम शर्मा, डॉ दिनेश कुमार शर्मा, डॉ ममता सिंघल, डॉ मुकेश गुप्ता, प्रोफेसर पूनम शर्मा, प्रोफेसर नीता कौशिक, धर्मेंद्र कुमार व सपना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।