Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरSchool Bus Firing Incident in Deoband Police Register Case Investigation Underway

देवबंद में स्कूली बच्चों और शिक्षकों से भरी बस पर फायरिंग

देवबंद थाना क्षेत्र में एक स्कूली बस पर फायरिंग से खलबली मच गई। 24 घंटे बाद बस चालक और स्कूल प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। फायरिंग करने वाले पांच बदमाशों में से एक की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 24 Aug 2024 11:55 PM
share Share

देवबंद थाना क्षेत्र में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों से भरी बस में अचानक फायरिंग होने से खलबली मच गई। गनीमत रही कि कोई भी छर्रा किसी छात्र, अध्यापक और चालक-परिचालक को नहीं लगा। स्कूली बस में फायरिंग की खबर सुनते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल बस चालक रवि कुमार स्कूल प्रबंधन के साथ कोतवाली पहुंचा। तहरीर में बताया कि मकबरा रजवाहे के निकट दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर बस को रोकने का प्रयास किया। जब उसने स्कूल बस को नहीं रोका तो बाइक सवार बदमाशों ने बस पर कई राउंड फायरिंग की। जिससे बस में मौजूद बच्चों में दहशत फैल गई और वह चिल्लाने लगे। चालक ने बताया कि फायरिंग में एक गोली बोनट पर और दूसरी गोली परिचालक वाली खिड़की पर लगी। जबकि अन्य गोलियां बस के आसपास से निकल गई। चालक के मुताबिक वह किसी तरह बच्चों की जान बचाकर बस को गांव दिवालहेड़ी की तरफ लेकर भाग आया। इस बीच बाइक सवार हमलावर भी फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

---

घटना के 24 घंटे बाद कोतवाली पहुंचा बस चालक व स्कूल प्रबंधन

घटना के करीब 24 घंटे बीतने के बाद बस चालक रवि और स्कूल प्रबंधन कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। तहरीर में बताया कि बस में सवार एक छात्र ने फायरिंग कर रहे एक आरोपी को पहचान लिया, जिसकी पहचान बसंत गुर्जर निवासी गांव हैदरपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उसको भी मुकदमे नामजद कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल ड्राइवर के मुताबिक घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। जबकि घटना की जानकारी शनिवार दोपहर दी गई है। एक नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला स्कूली बच्चों की आपसी रंजिश का भी हो सकता है। जांच जारी है।

0-वर्जन--

मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

सागर जैन, एसपी ग्रामीण, सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें