Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaugat Grants to the sugarcane farmers of Mandal before Holi payment of 107 crores

सौगात: होली से पहले मंडल के गन्ना किसानों को सौगात, 107 करोड़ हुआ भुगतान

Saharanpur News - मंडल की चीनी मिलों ने गन्ना मुल्य का भुगतान किया थ 107 करोड़ रुपये के गन्ने का भुगतान किया है। हाल ही में कमिश्नर ने बैठक में होली से पहले गन्ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 27 March 2021 03:35 AM
share Share
Follow Us on

होली के त्योहार से पहले मंडल के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है। मंडल की चीनी मिलों ने एक साथ 107 करोड़ रुपये के गन्ने का भुगतान किया है। हाल ही में कमिश्नर ने बैठक में होली से पहले गन्ना किसानों का भुगतान करने का अल्टीमेटम दिया था।

जिसमें नौनौता चीनी मिल द्वारा 17.05 करोड़, गांगनौली द्वारा 85.00 लाख, तितावी द्वारा 15.00 करोड़, बुढाना द्वारा 7.33 करोड, मन्सूरपुर द्वारा 16.18 करोड़, खाईखेडी द्वारा 8.84 करोड़, रोहानाकला द्वारा 10.09 करोड़, मोरना द्वारा 13.37 करोड़, ऊन द्वारा 10.00 करोड़, थानाभवन 2.65 करोड एव शामली द्वारा 5.57 करोड़ रूपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया।

उक्त इसके साथ ही 31 मार्च 2021 के पहले ही चीनी मिल देवबन्द द्वारा 21.00 करोड़, शेरमऊ द्वारा 10.00 करोड़, तितावी द्वारा 10.00 करोड़, चीनी मिल रोहानाकला 5.00 करोड़, खतौली द्वारा 27.00 करोड़, एवं शामली द्वारा 5.00 करोड़, का गन्ना मूल्य भुगतान करने की प्रतिबद्वता व्यक्त की गयी।

उप गन्ना आयुक्त डाँ. दिनेश्वर मिश्र द्वारा समस्त चीनी मिल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि 31 मार्च 2021 के पूर्व अधिकतम गन्न मूल्य भुगतान सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें