Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSarsawa Mill 39 s Parai Session concludes today

सरसावा मिल की पैराई सत्र का समापन आज

Saharanpur News - किसान सहकारी चीनी मिल सरसावा का पेराई सत्र आज समाप्त हो जाएगा। चीनी मिल लक्ष्य से अधिक 1 लाख 70 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 22 May 2021 07:04 PM
share Share
Follow Us on

सरसावा। संवाददाता

किसान सहकारी चीनी मिल सरसावा का पेराई सत्र आज समाप्त हो जाएगा। चीनी मिल लक्ष्य से अधिक 1 लाख 70 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है।

चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक वीपी पांडेय व मुख्य लेखाकार सौरव बंसल ने बताया कि पेराई सीजन का अंतिम चरण चल रहा है। मिल गेट को छोड़कर कुल 34 क्रय केंद्रों पर पहले ही पर्ची फ्री कर बंद करने की प्रक्रिया चल रही है। अब मिल गेट पर मैसेज देकर 23 मई को पूर्ण रूप से पेराई समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल को इस वर्ष पराई का लक्ष्य 47 लाख कुंतल मिला था। जिसके सापेक्ष चीनी मिल ने एक लाख 70 हजार कुंतल अधिक गन्ने की पेराई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 10.35 रिकवरी के साथ चीनी मिल ने 48 लाख 70 हजार गन्ने की पेराई करते हुए 5 लाख 3 हजार कुंतल चीनी का उत्पादन किया है। किसानों द्वारा खरीदे गए गन्ने का 14 जनवरी 2021 तक का भुगतान किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें