Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur to Build First Government Sanskrit School in Behat Area

बेहट के कालूवाला पहाड़ीपुर में बनेगा राजकीय संस्कृत विद्यालय

Saharanpur News - सहारनपुर में बेहट क्षेत्र के कालूवाला पहाड़पुर में राजकीय संस्कृत विद्यालय का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। सरकार ने विद्यालय के बजट की स्वीकृति दे दी है और जमीन चिन्हित कर ली गई है। जिले में संस्कृत को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 21 Oct 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर। जिले में राजकीय संस्कृत विद्यालय के बजट की स्वीकृति के बाद प्रक्रिया तेज हो गई हैं। विद्यालय के जमीन की चिन्हित कर ली गई हैं। बेहट क्षेत्र के कालूवाला पहाड़पुर में राजकीय संस्कृत विद्यालय का निर्माण होगा। अभी तक सूबे में संस्कृत के केवल दो राजकीय विद्यालय ही संचालित हैं। संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए शासन की ओर से पहल की गई हैं। जिले में पहले से संस्कृत के तीन विद्यालय संचालित हैं। बेहट क्षेत्र में जिले का पहला राजकीय संस्कृत विद्यालय बनेगा। इसके लिए सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया हैं। जल्द ही राजकीय विद्यालय के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। शासन की ओर से कुछ दिन पूर्व ही विद्यालयों के बजट की स्वीकृति मिली थी। अब जमीन को चिन्हित किया हैं। मंडल के तीनों जिलों में ही राजकीय संस्कृत विद्यालयों का निर्माण होगा। सहारनपुर में बेहट के कालूवाला पहाड़पुर में राजकीय विद्यालय बनाया जाएगा। संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए शासन की ओर से पहल की गई हैं। संस्कृत के राजकीय विद्यालय बनने से जिले को विशेष पहचान मिलेगी। सहारनपुर समेत सूबे में 16 संस्कृत विद्यालय बनाए जाएंगे। शासन की मंशा हिंदी व अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने की हैं।

0-वर्जन

जिले में बेहट क्षेत्र के कालूवाला पहाड़ीपुर में राजकीय संस्कृत विद्यालय बनाया जाएगा। उसके लिए प्रक्रिया चल रही हैं। विद्यालय की स्थापना होने से हिंदी व अंग्रेजी के साथ संस्कृत भाषा को भी बढ़ावा मिलने में सहायता मिलेगी। जल्द ही विद्यालय का निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा।

हर्षदेव स्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें