Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Society Demands Solutions for Disabled Individuals Issues

दिव्यांगजनों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग

Saharanpur News - सहारनपुर आस्था विकलांग विकास एवं कल्याण सोसायटी के सदस्यों ने दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें कार्यशाला के लिए स्थान,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 17 Jan 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर आस्था विकलांग विकास एवं कल्याण सोसायटी के पदाधिकारियों और दिव्यांगजनों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग की। उन्होंने पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संस्था के अध्यक्ष आसिफ जमीर ने कहा कि दिव्यांगजनों की कार्यशाला के लिए जगह आवंटित की जाए। पढ़े-लिखे दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए, जो दिव्यांगजन पढ़े लिखे नहीं है, उनको बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराया जाए। ताकि वह कारोबार स्थापित कर सकें। छह माह से दिव्यांगजनों की पेंशन रूकी हुई है, जिसको तत्काल प्रभाव से दिव्यांगजनों के खाते में भेजी जाए। इनको प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवसीय योजना का लाभ दिलाया जाए। समय-समय शिविर लगाकर दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराया जाए। दिव्यांगजनों के परिवार के सदस्यों के ईलाज और बच्चों की पढ़ाई की निशुल्क व्यवस्था की जाए। इस दौरान सलीम मलिक, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद जाकिर, वाहिद, धर्मवीर, नईम, अरशद, मंसूर, मोनू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें