Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरSaharanpur Smart City CEO Inspects Ongoing Projects Urges Faster Work on Habitat Center and Electric Bus Charging Station

हैबीटेट सेंटर के एक फ्लोर पर नोएडा की तर्ज पर वुड कार्विंग एक्सपो पर मंथन

सहारनपुर के स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने अंबाला रोड पर निर्माणाधीन हैबीटेट सेंटर और गंगोह रोड पर इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के लिए श्रमिकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 22 Nov 2024 10:49 PM
share Share

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने आज दोपहर अंबाला रोड स्थित निर्माणाधीन हैबीटेट सेंटर व गंगोह रोड स्थित निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्थाओं को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीईओ संजय चौहान स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ आज दोपहर अंबाला रोड स्थित निर्माणाधीन हैबीटेट सेंटर पहुंचे और ग्राउण्ड फ्लोर के साथ ही उन्होंने सभी फ्लोर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी गति देखकर कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम मेरठ के परियोजना प्रबंधक संतराम व परियोजना से जुडे़ अन्य अधिकारियों को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर दो शिफ्ट में कार्य कराने तथा जून तक कार्य पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने फिनिशिंग सहित सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हैबीटेट सेंटर का रवेन्यू मॉडल विकसित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हैबीटेट सेंटर एक साधारण मार्किट न बनकर रह जाए। उन्होंने एक फ्लोर को नोएडा की तरह वुड कारविंग एक्सपो व प्रदर्शनी के लिए विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी एग्जीविशन लगने पर विदेशी बायर आने पर सहारनपुर का होटल उद्योग, एयरपोर्ट तथा शहर का मूलभूत ढांचा विकसित होगा।

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का 70 फीसदी काम पूरा

गंगोह रोड स्थित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस के परियोजना प्रबंधक रविप्रताप सिंह ने बताया कि करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है, बाकि कार्य पूरा करने के लिए तेजी से कार्य कराया जा रहा है।

कंपनी बाग में धीमी गति पर जतायी नाराजगी

स्मार्ट सिटी के सीईओ संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्मार्ट सिटी की नवंबर व दिसम्बर माह में पूरा होने वाली सभी परियोजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं जल निगम, नगर निगम, सीएण्डडीएस, हाइडल व यूपीआरएनएन आदि को समयबद्धता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें