Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरSaharanpur School Federation Protests for 12 Demands at BSA Office

12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना दिया

सहारनपुर में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने महानिदेशक स्कूल को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 14 Nov 2024 12:03 AM
share Share

सहारनपुर बुधवार को मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन पदाधिकारियों ने बीएसए के माध्यम से महानिदेशक स्कूल के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान करने की मांग की।

धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर ने कहा कि जिले के शिक्षा अधिकारी एवं कर्मचारी यू-डायस से संबंधित समस्याओं के समाधान करने में फेल हो रहे हैं। पहले यू-डायस पर प्रशिक्षण के बाद डाटा फीड किया जाता था लेकिन अब डाटा फीड करने के लिए कोई प्रशिक्षण नहीं दिया जाता। शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानचार्य और शिक्षकों को अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सम्मान देने की मांग की। संगठन पदाधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थानों को विद्युत कमर्शियल बिल के साथ जलकर-गृहकर से मुक्त रखने की मांग की। इस अ‌वसर पर मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्र, श्याम सिंह वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नरेश शर्मा, बलबीर, विनोद आर्य, विकास जैन, मीडिया प्रभारी विकास पंवार, विशेष सैनी, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि पदाधिकारि व स्कूल संचालक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें