छड़ियों की वापसी के साथ ही म्हाड़ी मेले की हुई समाप्ति
सहारनपुर में रविवार को म्हाड़ी मेले का समापन हुआ, जब सभी 26 छड़ियां वापस लौट आईं। लाखों श्रद्धालुओं ने मेले में निशान और प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। अब सोमवार को मेला गुघाल का शुभारंभ होगा।
सहारनपुर, संवाददाता रविवार को नेजा सरदार छड़ी के साथ सभी 26 छड़ियां वापस लौट आई। छड़ियों की वापसी के साथ ही म्हाड़ी मेले का भी समापन हो गया। अब सोमवार को मेला गुघाल का शुभारंभ किया जाएगा। म्हाड़ी मेले से दुकान गुघाल में शिफ्ट हो जाएंगी। उधर, तीन दिन तक चले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने निशान और प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी।
पिछले तीन दिनों से म्हाड़ी पर निशान और प्रसाद चढ़ाने वालों का सैलाब उमड़ा रहा। शनिवार की देर रात तक लोगों ने म्हाड़ी पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया। रविवार की सुबह पवित्र निशान नेजा और सभी 26 छड़ियों ने ढोल तथा बैंडबाजों के साथ म्हाड़ी से प्रस्थान किया तो उनके दर्शन करने के लिए मुख्य मार्ग पर लोगों की भीड़ लग गई। मानकमऊ में घरों और दुकानों की छतों पर बच्चों और महिलाओं का जमावड़ा लगा था तो सड़कों पर भी श्रद्धालु नेजा और अन्य छड़ियों को नमन कर प्रसाद चढ़ा रहे थे।
शोभायात्रा के साथ छड़ियों की वापसी बैंडबाजों और ढोल के साथ हुई। इसके बाद छड़ियां मेला गुघाल स्थित विश्रामपुरी स्थित श्री भैरव मंदिर पर पहुंची। यहां सभी छड़ियां शाम तक रही। शाम को यहां से सभी छड़ियों अपने अपने गंतव्यों को रवाना हो गई। इसके साथ ही तीन दिन तक चलने वाले एतिहासिक म्हाड़ी मेले का समापन हो गया।
------
आज मेला गुघाल का होगा शुभारंभ
म्हाड़ी मेले के समापन के बाद अब मेला गुघाल में भी रौकन बढ़ने लगी है। सोवमार शाम को मेला गुघाल का आयोजन शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।