Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Roadways Bus Service Launches for Maha Kumbh

महाकुंभ के लिए सहारनपुर से पहली बस रवाना

Saharanpur News - सहारनपुर महाकुंभ के लिए पहली बस मंगलवार को सहारनपुर रोडवेज बस अड्डे से रवाना हुई। नगर विधायक राजीव गुंबर ने हरी झंडी दिखाकर इसे शुरू किया। कुल 30 बसों का संचालन किया जाएगा, जो सहारनपुर, शामली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 15 Jan 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर महाकुंभ के लिए सहारनपुर रोडवेज बस अड्डे से मंगलवार को पहली बस रवाना हुई। नगर विधायक राजीव गुंबर द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। इस अवसर पर परिवहन निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि सहारनपुर डिपो से महाकुंभ के लिए 30 बसों का संचालन शुरु किया गया है। शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से दस-दस बसों का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को नगर विधायक राजीव गुंबर और निगम अधिकारी रेलेवे रोड स्थित बस अड्डे पहुंचे। करीब चार बजे राजीव गुंबर ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, सीतापुर, लखनऊ से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। सहारनपुर से प्रयागराज का किराया करीब 1129 रुपये निर्धारित किया गया है। आर.एम योगेंद्र प्रताप सिंह, ए.आर.एम जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें