महाकुंभ के लिए सहारनपुर से पहली बस रवाना
Saharanpur News - सहारनपुर महाकुंभ के लिए पहली बस मंगलवार को सहारनपुर रोडवेज बस अड्डे से रवाना हुई। नगर विधायक राजीव गुंबर ने हरी झंडी दिखाकर इसे शुरू किया। कुल 30 बसों का संचालन किया जाएगा, जो सहारनपुर, शामली और...
सहारनपुर महाकुंभ के लिए सहारनपुर रोडवेज बस अड्डे से मंगलवार को पहली बस रवाना हुई। नगर विधायक राजीव गुंबर द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। इस अवसर पर परिवहन निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि सहारनपुर डिपो से महाकुंभ के लिए 30 बसों का संचालन शुरु किया गया है। शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से दस-दस बसों का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को नगर विधायक राजीव गुंबर और निगम अधिकारी रेलेवे रोड स्थित बस अड्डे पहुंचे। करीब चार बजे राजीव गुंबर ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, सीतापुर, लखनऊ से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। सहारनपुर से प्रयागराज का किराया करीब 1129 रुपये निर्धारित किया गया है। आर.एम योगेंद्र प्रताप सिंह, ए.आर.एम जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।