Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Police Crackdown on Illegal Chinese Manja Sales Arrests Two Vendors

चाइनीज मांझे में ड्रोन से निगरानी, दो गिरफ्तार

Saharanpur News - सहारनपुर पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक दुकानदार के पास से 96 चरखी और दूसरे के पास 11 बड़ी चरखी बरामद की गई हैं। पुलिस ने ड्रोन से भी निगरानी रखी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 16 Jan 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी महानगर में चाइनीज मांझा बिक रहा है। इसी तहत पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई भी की जा रही है। बुधवार को कोतवाली सदर बाजार और थाना जनकपुरी पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 96 चाइनीज मांझे की चरखी बरामद हुई हैं।

कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रकाश लोक कॉलोनी से चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार चरणजीत सिंह उर्फ मोनू निवासी खलासी लाइन को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चाइनीज मांझे की 96 चरखी बरामद हुई हैं। थाना जनकपुरी पुलिस ने जनकनगर से चाइनीज मांझा बेचने वाले मानव उर्फ हिंमाशु निवासी जनकनगर को पकड़ा है। आरोपी के पास 11 बड़ी चाइनीज मांझे की चरखी बरामद हुई हैं। एक सप्ताह में पुलिस चार दुकानदारों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुनाफे के चक्कर में दुकानदार फिर भी चाइनीज मांझा बेच रहे हैं और लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

----

ड्रोन से भी नजर रख रही पुलिस

पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर सख्ती कर दी है। चाइनीज मांझे पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत पुलिस ने मंगलवार को कोतवाली मंडी क्षेत्र ड्रोन कैमरा उड़ाकर चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों को चिन्हित करने की कोशिश की। वहीं, एसपी सिटी व्योम जिंदल का कहना है कि चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इसको लेकर बड़े स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा। लोगों के जीवन से खिलवाड़ किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें