साइबर अपराध पुलिस ने किए केरल से सात साइबर ठग गिरफ्तार
Saharanpur News - सहारनपुर की साइबर अपराध थाना पुलिस ने केरल से सात ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी में शामिल थे। मामला फरवरी 2024 में दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने जांच...

सहारनपुर सहारनपुर की साइबर अपराध थाना पुलिस ने ठगी के अलग अलग मामलों में केरल से सात ठगों को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है।
ढमोला गांव निवासी शादाब अली ने फरवरी 2024 में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उनके साथ 39 लाख रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तार केरल से जुड़े तो अन्य कई केस भी खुलते चले गये। पुलिस ने सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें बालाकृष्णानंद नारी निवासी कोल्लूविट्टी मानगढ़ पठार जिला कोझिकोड, मोहम्मद मुस्तफा पी निवासी पोन्नडी एरनी राकुन्नू नल्लरैंड के रूप में हुई। इसके अलावा अक्षय कुमार सी निवासी चन्ना वटकारा कचेरी कोझिकोड, सनीफा बीवी निवासी एसएस हाउस मादाथारा, दानिश मोहम्मद केपी निवासी कवट्टू मदावर, पारसनाथ निवासी वलीयत हजैहल, राधिका निवासी वेट्टुविलाकाथु वेदु कूटमपल्ली शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।