सहारनपुर पंचायत चुनाव: टिकट तसमीम बानो को, नामांकन किया शबनम ने
पंचायत चुनावों में प्रत्याशी को लेकर एक नया मामला सामने आया है। बसपा ने अधिकृत तौर पर समथिर्त प्रत्याशी के तौर पर पंचायत चुनावों में प्रत्याशी को...
सहारनपुर। पंचायत चुनावों में प्रत्याशी को लेकर एक नया मामला सामने आया है। बसपा ने अधिकृत तौर पर समर्थित प्रत्याशी के तौर पर जिला पंचायत के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तसमीम बानो का नाम घोषित किया था। लेकिन नामांकन करने पहुंचीं शबनम। पाटी के अंदर अब यह मुद्दा उजागर हुआ है तो खासी चर्चा भी हो रही है।
निवर्तमान जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर बसपा की तसमीम बानो विराजमान थीं। वह पूर्व में वार्ड 31 जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठीं थीं। इस बार भी समझा जा रहा था कि उन्हें वार्ड 31 से ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। लेकिन बसपा ने वार्ड 31 से अजय कुमार को उतार दिया। इसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया। लेकिन बसपा द्वारा अंतिम सूची में सबसे बाद में वार्ड नंबर 11 से तसमीम बानो का नाम घोषित किया। समर्थकों ने सकून की सांस ली कि देर से रही निवर्तमान अध्यक्ष को हरी झंडी मिल ही गई।
हैरत की बात तो यह है कि इतना सब होने के बाद भी तसमीम बानो पर्चा दाखिल नहीं कर पाईं। नामांकन के अंतिम दिन चार अप्रैल को निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष तसमीम बानो की बजाय शबनम ने बसपा समथिर्त प्रत्याशी के तौर पर पचार् दाखिल किया। इससे भी मजेदार बात यह है सियास गलियारों में यही समझा गया कि तसमीम बानो ने ही पचार् दाखिल किया है। लेकिन जब निवार्चन कायार्लय द्वारा वार्ड 11 के अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी की तो इसका खुलासा हुआ। सूची में पांचवे नंबर पर प्रत्याशी के तौर पर शबनम पत्नी बहार आलम निवासी गांव फुलास अकबरपुर देवबंद दर्ज हैं।
0-तसमीम की देवरानी हैं शबनम- जिलाध्यक्ष
बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि पाटीर् के अधिकृत समथिर्त प्रत्याशी के तौर पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष तसमीम बानो की ही घोषणा की गई थी। लेकिन नामांकन से ठीक पहले तसमीम बानो के पति ने बताया कि नामांकन शबनम भरेंगी। अध्यक्ष ने बताया कि शबनम तस्मीम बानो की देवरानी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।