Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Corporation Takes Strong Action Against Encroachment in Tibetan Market

तिब्बती मार्केट का अतिक्रमण हटाने की चेतावनी

Saharanpur News - सहारनपुर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। मंगल बाजार के बाद, 52 साल पुरानी तिब्बती मार्केट के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया है। दुकानदारों को तीन दिन का समय दिया गया है, और यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 16 Jan 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर अतिक्रमण के खिलाफ सहारनपुर नगर निगम ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मंगल बाजार पर सख्ती के बाद शहर की 52 साल पुरानी तिब्बती मार्किट के अतिक्रमण को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।

सहारनपुर में जाम की समस्या गहरा जाती रही है। इस संबंध में कई बार प्रयास किए गए जो नाकाफी साबित हुए। व्यापारियों के साथ प्रशासन की बैठक के बाद प्लान तैयार किया गया था जिस पर प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है। मंगल बाजार हटाने के बाद नगर निगम ने तिब्बती मार्केट का रुख किया है। नेहरु मार्केट से लगते तिब्बती बाजार में करीब 60 से 70 दुकानें हैं। अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं और प्रवर्तन दल द्वारा एनाउंस भी कराया गया है। दुकानदारों को तीन दिन का समय दिया गया है, जिसे अंतिम चेतावनी बताया जा रहा है।

0-वर्जन

जनसंख्या बढ़ने के साथ ही मुख्य बाजारों में यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कारण से नेहरु मार्किट, रायवाला, लोहानी सराय आदि बाजारों में लगने वाला मंगल बाजार मेला गुघाल स्थल पर शिफ्ट किया गया है। नेहरु मार्किट और लोहानी सराय को लिंक करने वाले मार्ग पर भी एक बड़ा अतिक्रमण है। इस बाजार का अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरु की गयी है।

राजेश यादव, अपर नगरायुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें