Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Corporation Enforces Weekly Closure Bans Mangals Market in Key Areas

नेहरु मार्केट में नहीं लगा मंगल बाजार, पुलिस बल तैनात

Saharanpur News - सहारनपुर नगर निगम ने सख्ती के साथ नेहरू मार्किट, जुबली पार्क, लोहानी सराय और अन्य बाजारों में मंगल बाजार को नहीं लगने दिया। जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए निगम अधिकारी और पुलिस ने बाजारों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 15 Jan 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर। नगर निगम की सख्ती के चलते नेहरु मार्किट, जुबली पार्क, लोहानी सराय, तिब्बती मार्किट, प्रताप मार्किट, रायवाला व प्रताप नगर आदि बाजारों में मंगल बाजार नहीं लगा। सुबह से ही निगम अधिकारी पुलिस बल के साथ डेरा डाले रहे। जिलाधिकारी के साप्ताहिक बंदी के आदेश को भी पूरी तरह से लागू कराया गया।

नगरायुक्त संजय चौहान के आदेश पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव के नेतृत्व में निगम के अधिकारी, प्रवर्तन दल व थाना कोतवाली तथा थाना मण्डी पुलिस ने रायवाला, प्रताप नगर, नेहरु मार्किट, जुबली पार्क, लोहानी सराय, प्रताप मार्किट, तिब्बती मार्किट व भगतसिंह मार्ग की पूरी तरह नाकेबंदी कर उक्त बाजारों में सुबह से ही डेरा डाल लिया था। किसी भी वेंडर को फड (थला) नहीं लगाने दिया गया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को भी समझाया कि जिलाधिकारी के साप्ताहिक बंदी के आदेशों का उल्लंघन कर यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलता है तो उसका चालान किया जायेगा।

नगर निगम द्वारा सोमवार की सुबह और शाम को ही एनाउंस करा दिया गया था कि मंगल बाजार केवल मेला गुघाल स्थल पर मंगल बाजार के लिए आरक्षित स्थान पर ही लगेगा और साप्ताहिक बंदी भी पूरी तरह लागू करायी जायेगी, जिसके चलते आज वेंडर तो उक्त बाजारों में नहीं आये लेकिन कुछ दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे, पर निगम और श्रम विभाग की सख्ती देखते हुए उन्होंने भी दुकान खोलने का प्रयास नहीं किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि फड़ लगाने वाले वेंडरों ने आज मंगल बाजार के लिए आरक्षित मेला गुघाल स्थल पर ही अपनी फड़ लगायी है। इसके अलावा दुकानदार भी अब व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग कर रहे हैं। आज रायवाला क्षेत्र और नेहरु मार्किट क्षेत्र के बाजारों में साप्ताहिक बंदी पूरी तरह लागू रही है।

0-वर्जन-

अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, इंस्पैक्टर कोतवाली धर्मेन्द्र गौतम तथा रायवाला में कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश व दल के जवान, निगम के सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, राजस्व निरीक्षक लोकेश व मनीष तथा थाना मण्डी पुलिस के जवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें