Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Commissioner Takes Action to Address Sanitation Issues in Kashiram Colony

काशीराम कॉलोनी का अधिकारी टीम बनाकर निरीक्षण करें: नगरायुक्त

Saharanpur News - सहारनपुर के नगरायुक्त संजय चौहान ने काशी राम कॉलोनी की समस्याओं का समाधान करने के लिए जलकल और निर्माण विभाग की टीम बनाई। जनसुनवाई में आई शिकायतों में से सफाई से जुड़ी दो शिकायतों का निस्तारण तत्काल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 31 Dec 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने दिल्ली रोड स्थित काशी राम कॉलोनी की समस्याओं के निदान के लिए जलकल, निर्माण आदि विभागों की एक टीम बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं ताकि कॉलोनी की जल निकासी व निर्माण सम्बंधी समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य किया जा सके।

नगरायुक्त ने जनसुनवाई के दौरान आयी सात शिकायतों में से सफाई सम्बंधी दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया जबकि बाकि शिकायतों के लिए सम्बद्ध अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड संख्या 13 चकहरेटी निवासी हिमांशु यादव ने चकहरेटी में स्कूल के पास साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 22 मातागढ़ निवासी दीपक सैनी ने गली नंबर चार की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित सफाई निरीक्षकों एवं कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराते हुए समस्या का निदान कराया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार व अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें