Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Commissioner Inspects CM Grid Road Construction Quality

सीएम ग्रिड सड़क का निरीक्षण, जल्द दौड़ेंगे वाहन

Saharanpur News - सहारनपुर नगरायुक्त संजय चौहान ने सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 26 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
सीएम ग्रिड सड़क का निरीक्षण, जल्द दौड़ेंगे वाहन

सहारनपुर नगरायुक्त संजय चौहान ने बुधवार को निगम अधिकारियों के साथ सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की साइट ऑफिस में मशीनों से गुणवत्ता की जांच करायी और साइट प्लान से कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

संजय चौहान निगम अधिकारियों के साथ हकीकत नगर स्थित सीएम ग्रिड योजना के साइट ऑफिस पहुंचे और लैब में सीटीएम मशीन से सीवर लाइन की बैडिंग में प्रयोग की जा रही सीसी ब्रिक की कॉम्प्रेसिव स्ट्रेंथ की जांच करायी। उन्होंने लैब में रखी सभी मशीनों की जानकारी ली और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को लैब को व्यवस्थित करने तथा निर्माण सामग्री की जांच की गई। सभी सैंपल वहां सलीके से विवरण सहित प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने अण्डर ग्राउण्ड विद्युतीकरण कार्य एवं नालों के निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, एई विपुल कुमार, स्मार्ट सिटी के परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह व कन्सलटिंग एजेंसी एएनबी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें