एक करोड़ से अधिक की लागत से बनेंगी आधा दर्जन सड़के
Saharanpur News - सहारनपुर महापौर डॉ. अजय कुमार और नगर विधायक राजीव गुंबर ने मंगलवार को वार्ड 29 और वार्ड 16 में आधा दर्जन सड़कों के निर्माण का शुभारंभ किया। इस परियोजना की लागत एक करोड़ रुपये से अधिक है, जिससे दर्जनों...

सहारनपुर महापौर डॉ. अजय कुमार और नगर विधायक राजीव गुंबर ने मंगलवार को वार्ड 29 व वार्ड 16 में आधा दर्जन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। करीब एक करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण से दर्जनों कॉलोनियों के लोगों को लाभ मिलेगा। महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर व महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नाई ने मंगलवार की सुबह वार्ड संख्या 29 के शांतिनगर में पांच सड़कों के निर्माण का शुभारंभ पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर व सड़क पर गेंती मारकर किया। इन पांच सड़कों में डॉ.संजीव मिगलानी वाली सड़क के अलावा वाल्मीकि कॉलोनी, सुक्खुपुरा बेरीबाग के क्षेत्र शामिल हैं।
इन सड़कों पर करीब 65 लाख रुपये की लागत आयेगी। इसके अलावा वार्ड 16 रणजीत नगर में (मोहन पाण्डेय के बराबर वाली गली ) 49 लाख रुपये की लागत से दिल्ली रोड से रजवाहे की पटरी को जोड़ने वाले लिंक मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान श्रीदेवी विवेक ज्योति, पं. अरुण कुमार, पं. कोदंड, डॉ. संजीव मिगलानी, डॉ. मोहन पांडे, डॉ. राजकुमार सिंह, पार्षद सुलेख चंद, पार्षद दीपक रहेजा, मंडल अध्यक्ष मनीष सचदेवा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।