Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Launches Bird Conservation Initiative Nesting and Feeding Stations Installed

पक्षियों को आसरा के लिए पार्कों में लगाए 200 घोंसले

Saharanpur News - सहारनपुर में नगर निगम द्वारा 'पर्यावरण और हम' कार्यक्रम के तहत पक्षियों के लिए दाना-पानी और घोंसले उपलब्ध कराने का अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न पार्कों में दो सौ से अधिक घोंसले और 50 बर्ड फीडर लगाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
पक्षियों को आसरा के लिए पार्कों में लगाए 200 घोंसले

सहारनपुर ‘पर्यावरण और हम कार्यक्रम के तहत पक्षियों को दाना-पानी और आसरा (घोंसला) उपलब्ध कराने का अभियान नगर निगम द्वारा लगातार जारी है। अभियान के तहत शहर के विभिन्न पार्को में घोंसले, बर्ड फीडर और पॉट रखे जा रहे हैं। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि अभियान के तहत नगर निगम द्वरा गांधी पार्क, संजय गांधी पार्क, रायवाला स्थित प्रभाकर उद्यान, ऑफिसर्स कॉलोनी, महाराणा पार्क सहित अनेक पार्को एवं उद्यानों में दो सौ से अधिक घोंसले लगवाए गए हैं एवं पानी के पॉट रखवाए गए हैं। बडे़ वृक्षों पर एयर लिफ्टर की मदद से घोंसले लगाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लुप्त होती गौरया की प्रजातियों को बचाने की दिशा में यह एक सकारात्मक प्रयास है। अपर नगरायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत अधिकारियों एवं सरकारी कार्यालयों के परिसर तथा देहरादून रोड, दिल्ली रोड व डीएम आवास रोड जैसे सघन वृक्षों वाले मार्गो पर भी घोंसले लगवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर करीब 50 बर्ड फीडर भी लगवाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें