टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले
Saharanpur News - सहारनपुर केयर पैरामेडिकल आईटीआई में नगर विधायक राजीव गुंबर द्वारा 32 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विधायक ने...
सहारनपुर केयर पैरामेडिकल आईटीआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक राजीव गुंबर द्वारा 32 विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे गए।
पेपर मिल रोड स्थित संस्थान में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतगर्त आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुंबर और संस्थान के डा़ रविन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राजीव गुंबर ने कहा कि विद्यार्थी अपनी व्यावसायिक शिक्षा के उद्देश्य को केवल नौकरी पाने तक सीमित ना करें। डा़ रविन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि संस्थान के विद्यार्थी सपने देखे साथ ही सपनों का पूरा करने के योग्य भी बने। कार्यक्रम के अंत में 32 विद्यार्थियों को टेबलेट बांटे गए जिसे पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन राजवीर पंवार ने किया। वार्ड 21 के पार्षद कपिल धीमान, मंडल उपाध्यक्ष अक्षय वत्स, पूर्व पार्षद अजय शर्मा, प्रधानाचार्य क्षितिज कुमार, प्रवेश चौधरी, अनंत गुप्ता, रूचिन कुमार, शिल्पी कश्यप, सीमा देवी, मेघा, विपिन शर्मा, जितेन्द्र कुमार, अरूण शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।