Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur District Topper Himanshu Barswal Aims for IAS with 90 in Intermediate Exam

आईएएस बनना चाहते है जिला टॉपर अक्षिता और हिमांशु

Saharanpur News - सहारनपुर के किसान के बेटे हिमांशु बरसवाल ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया। उनका लक्ष्य IAS बनना है और इसके लिए वह स्नातक के साथ सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 26 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
आईएएस बनना चाहते है जिला टॉपर अक्षिता और हिमांशु

सहारनपुर किसान के बेटे जिला टॉपर हिमांशु बरसवाल ने अपनी उपलब्धि से माता-पिता और गांव का नाम रोशन कर दिया। इंटर में 90 फीसद अंको के साथ परीक्षा को पास करते हुए सहारनपुर को टॉप कर दिया। हिमांशु का लक्ष्य आईएएस बनना है। इसके लिए वह स्नातक के साथ ही सिविल सेवा की तैयारी करने का प्लान बना चुके हैं। उनाली गांव निवासी हिमांशु के पिता गुलाब सिंह मजदूर है तो मां सरिता आशा है। उन्होंने कक्ष छह से 12वीं तक की परीक्षा गुरुनानक इंटर कॉलेज से ही हासिल की है। हिमांशु नके हा कि स्कूल में शिक्षकों ने जो भी पढ़ाया उसे ध्यान से पढ़ा और आगे बढ़ी। उनका कहना था कि उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे, अब अगला लक्ष्य स्नातक में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद आईएएस बनना है। उन्होंने बताया कि 92 फीसद अंको के साथ जेईई मेंस पास कर चुके है, अब 18 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा में जुटे हुए है।

आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है अक्षिता

जिले की हाईस्कूल की टॉपर अक्षिता ने बताया कि वह गांव से आठ किलोमीटर दूर नकुड़ के महाराजा अग्रसैन कन्या इंटर कालेज में पढ़ती है। आठ से दस घंटे प्रतिदिन पढ़ाई कर उसे सफलता मिली है। अक्षिता को अच्छे अंक आने का भरोसा तो था परंतु जिला टाप करने का यकीन नहीं था। यह उसके लिए किसी सपने से कम नहीं है। अक्षिता ने बताया कि वह आगे कड़ी मेहनत कर अच्छी रैंक से यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है।

----

गुरुजनों का लिया आशीर्वाद, माता-पिता ने खिलाई मिठाई

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों में स्कूल पहुंचकर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया तो वहीं माता-पिता ने बच्चों की उपलब्धि को बेहतर करने के लिए मुंह मीठा कर अपनी खुशी जाहिर की। गुरुनानक इंटर कॉलेज के छात्र हिमांशु बरसवाल ने इंटरमीडिएट में 90 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास कर जनपद में पहला स्थान हासिल किया। जिसके बाद वह माता-पिता व भाई के साथ विद्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रिंसिपल सरदार मोहन सिंह से आशीर्वाद लिया। छात्र की उपलब्धि से विद्यालय प्रबंधन काफी खुश नजर आया और प्रिंसिपल ने हिमांशु को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें