Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरSaharanpur Development Coordination Meeting Water Supply and Smart City Projects Reviewed

नगर निगम में शामिल 32 गांवों में उपलब्ध कराए मूलभूत सुविधाएं: इमरान

सहारनपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसमें सांसद इमरान मसूद ने नल से जल योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की। स्वास्थ्य कैंप लगाने और पानी की जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 24 Nov 2024 10:57 PM
share Share

सहारनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशाकी बैठक आयोजित की गई। इसमें सांसद इमरान मसूद ने नल से जल योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हुए कामों के भौतिक सत्यापन और जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। दोनों योजनाओं की अलग से बैठक कराने तथा निगम में शामिल 32 गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। सांसद की अध्यक्षता में ‘दिशा की देर रात तक चली बैठक में विभागवार समीक्षा की गई। हर घर जल योजना फेज-1 के गांवों में जलापूर्ति शुरू न होने तथा सभी गांवों की सड़कें तोड़ने पर नाराजगी जताते हुए, सड़कों के नियमानुसार रेस्टोरेशन कराने के निर्देश दिए। कहा जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो चुका है और ग्राम प्रधान से संतुष्टि प्रमाण पत्र मिल गया है उनकी विधानसभावार सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही भविष्य में सड़कों को काटने में कटर के प्रयोग के निर्देश दिए। जहां पाइपलाइन टूटी है उन्हें तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी कार्य के शिलान्यास एवं उद्घाटन के समय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम शिलापट्ट पर अंकित हो।

एमएलसी शाहनवाज खान ने ढमोला एवं काली नदी के किनारे बसे गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाने और पानी की भी जांच कराएं जाने को कहा। उन्होंने सीएमओ को जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में आ रही समस्याओं से अवगत कराने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की आवंटन सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

915 करोड़ के स्मार्ट सिटी के कामों का हो भौतिक सत्यापन

सांसद द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हुए कामों का भौतिक सत्यापन और जांच को कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए। कहा 915 करोड़ के बावजूद सड़कों और टाइल्स की बदहाली, अंबेडकर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट की बेहाली, पांवधोई नदी के किनारे बेढब पार्किंग और शहर के आउटर की कालोनियों के हाल पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने डीपीआर से लेकर कार्यों के भौतिक सत्यापन तक के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण में बहुत कम बजट खर्च किए जाने पर भी नाराजगी जताई।

ये समस्याएं भी उठी, होगा हल

विधायक आशु मलिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना में 48 घरों में बिजली कनेक्शन न दिए जाने के साथ देहात विधानसभा क्षेत्र में खाताखेडी का सौन्दर्यीकरण, हाईवे और रेलवे ट्रैक के समीप गांव में पेयजल पाइप लाइन, दाबकी जुनारदार में जलभराव आदि समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

नहीं किया गया आवंटन

सांसद प्रतिनिधि विपिन जैन ने कहा कि दिव्यागों को दी जाने वाली बैटरी ट्राई साइकिल आवेदकों को पोर्टल पर आवंटित दिखाई जा रही है जबकि वास्तव में आवंटन नहीं हुआ है। उन्होंने स्वीकृति के 10 माह बाद तक भी पेंशन नहीं मिल पाने का भी मुद्दा रखा। डीएम ने दोनों मामलों को दिखवाने का भरोसा दिया।

इन योजनाओं की भी हुई बिंदुवार समीक्षा

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अटल मिशन फोर रेजुवेशन एंड अर्बन ट्रांसफोरमेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।

डीएम ने दिया निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन का भरोसा

डीएम मनीष बंसल ने कहा कि अध्यक्ष महोदय सहित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 माह के अंदर जनप्रतिनिधि को अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्य विधान परिषद शाहनवाज खान, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, विधायक सहारनपुर देहात आशू मलिक, सभी ब्लॉक प्रमुख, सीडीओ सुमित आर महाजन, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, पीडी प्रणय कृष्ण एवं विधायकगणों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें