झटका: बीएस 6 श्रेणी से नीचे दिल्ली जाने वाली बसों पर लगी रोक
सहारनपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। बढ़ते प्रदूषण के कारण बीएस-6 श्रेणी से नीचे की बसों पर रोक लगा दी गई है। निगम के पास 100 से अधिक बीएस-6 बसें हैं, जिनका संचालन किया जाएगा।...
सहारनपुर दिल्ली रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर हैं। बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली जाने वाली बसों पर निगम की बीएस 6 श्रेणी से नीचे वाली बसों पर रोक लगा दी हैं। बीते एक सप्ताह से इन बसों पर रोक लगाई गई हैं।
सहारनपुर रीजन में परिवहन निगम के पास बीएस-6 श्रेणी की 100 से अधिक बसें हैं। जिनका संचालन दिल्ली के लिए किया जा रहा हैं। इसके अलावा बीएस-3 और बीएस-4 श्रेणी की बसों को संचालित नहीं किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पूरे चरम पर हैं। हजारों की संख्या में प्रतिदिन यात्री बसों में सफर करते हैं। निगम की ओर से बीएस-6 श्रेणी की सभी बसों के ऊपर प्रदूषण प्रमाण पत्र चस्पा किया गया हैं। दिल्ली में केवल प्रदूषण पत्र वाली बसों को ही प्रवेश मिल रहा हैं। विभागीय अधिकारियों की माने तो पहले बीएस-6 श्रेणी के नीचे वाली बसों को भी प्रवेश मिल रहा था। लेकिन अब प्रदूषण स्तर बढ़ने के बाद पूर्ण रूप से इन बसों पर पाबंदी लगा दी गई हैं।
यात्रियों को परेशानी-निगम को होगा आर्थिक नुकसान
दिल्ली जाने वाली बीएस-6 श्रेणी से नीचे वाली बसों पर रोक लगने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। तो वहीं निगम को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। फिलहाल अग्रिम आदेशों तक बीएस-6 श्रेणी से नीचे वाली बसों का संचालन दिल्ली के लिए नहीं किया जाएगा।
0-वर्जन
-दिल्ली के लिए केवल बीएस-6 श्रेणी की बसों का संचालन किया जाएगा। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते ये फैसला लिया गया हैं। फिलहाल बीएस-6 श्रेणी से नीचे वाली बसों पर दिल्ली जाने के लिए रोक लगा दी गई हैं। अग्रिम आदेशों तक ये शेड्यूल जारी रहेगा।
- योगेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।