सहारनपुर : थम नहीं रहा कोरोना संक्रमण, 35 और पॉजिटिव मिले
जिले में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की रणनीति काम नहीं आ रही है। रविवार को 35 और कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना...
जिले में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की रणनीति काम नहीं आ रही है। रविवार को 35 और कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4678 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव मरीज महानगर में शारदा नगर, देवबंद, नुमाइश कैंप, नांगल, सरसावा, नकुड़ आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इनमें से कई लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए। इन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि अन्य मरीजों को कोविड अस्पताल भेजा गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4678 पर पहुंच गया है। इनमें से 2874 कोरोना पॉजिटिव सही होकर घर लौट गए हैं। अब 1804 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।