100 मीटर दौड़ में वंश पंवार रहे अव्वल 100 मीटर दौड़ में वंश पंवार रहे अव्वल
Saharanpur News - सहारनपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में बलियाखेड़ी ब्लॉक के खिलाड़ी वंश पंवार ने 100 मीटर दौड़ में जीत हासिल की। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ योगेंद्र सिंह और अन्य अधिकारियों...
सहारनपुर। ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ख़ेलकूद प्रतियोगिता में बलियाख़ेडी ब्लाक में ख़िलाडियों दमख़म दिख़ाते हुए सौ मीटर दौड में वंश पंवार ने बाजी मारी। गुरुवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित गांव नल्हेडा गुर्जर के जनता इंटर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ ख़ंड विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान वीरेंद्र, कॉलेज मेनेजर नरेशपाल व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलियाख़ेडी मनीष मलिक ने किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड में वंश पंवार, लंबी कूद में सौरभ कुमार, गोला फेंक में रवि कुमार प्रथम रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड में आरजू, गोला फेंक में सीमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान बीडीओ योगेंद्र पुंडीर ने कहा कि धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो सकता है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।