Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Agriculture Review Meeting Permanent Cow Shelters and Digital Crop Survey Proposed

अस्थाई गोआश्रय स्थलों को स्थाई बनाने को भेजे प्रस्ताव: रविन्द्र

Saharanpur News - सहारनपुर में प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अस्थाई गोआश्रय स्थलों को स्थाई बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने का आग्रह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 7 March 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
अस्थाई गोआश्रय स्थलों को स्थाई बनाने को भेजे प्रस्ताव: रविन्द्र

सहारनपुर। प्रमुख सचिव कृषि एवं जनपद के नोडल अधिकारी रविन्द्र ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अस्थाई गोआश्रय स्थलों को स्थाई बनाने को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए। कहा कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाएं और लेखपाल गांव में रहकर डिजिटल क्रॉप सर्वे पूर्ण करें तथा त्रुटिरहित डेटा ही अपलोड करें।

कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी रविन्द्र ने कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने में डिजिटल क्रॉप सर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। पेंशन योजनाओं से संबंधित कोई भी पात्र पेंशन से वंचित न रहे। बीएसए प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों को नामांकित कराना सुनिश्चित करें। सभी निराश्रित गोवंशों को गोआश्रय स्थलों में संरक्षित करना सुनिश्चित करें तथा अस्थाई गोआश्रय स्थलों को स्थाई में परिवर्तित करने हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजे। डीएम सुनिश्चित करें कि कोई भी सीएचसी पीएचसी बिना चिकित्सक के न रहे व चिकित्सालयों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। वहीं, आवास हेतु चल रहे सर्वे में कोई पात्र न छूटने पाए तथा कार्ययोजना बनाकर जनपद के सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के शीघ्रता से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।

इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने मां शाकुंभरी देवी परिसर स्थित पर्यटन विकास की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, नगर आयुक्त संजय चौहान, एसडीए वीसी संतोष कुमार राय, सीडीओ सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह, एडीएम डॉ अर्चना द्विवेदी व रजनीश कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार आदि रहे।

समय से पूरी हो हर घर जल योजना

नोडल अधिकारी रविन्द्र ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित फर्म द्वारा किए कार्यों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय से परियोजनाओं को पूर्ण नहीं करने वालों पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाए। निर्माण कार्य के फोरमेट में अनुबंध की तिथि अवश्य अंकित की जाए।

---

कृषि विज्ञान केंद्र की भूमि का उपयोग न करने पर जताई नाराजगी, कार्यवाही के निर्देश

कृषि विज्ञान केन्द्र की भूमि को नियमानुसार उपयोग न करने तथा कृषकों के मध्य नई तकनीकों का प्रचार-प्रसार न करने पर नोडल अधिकारी ने खासी नाराजगी जताई। और समन्वयक को निर्देश दिए कि विभिन्न गोष्ठियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों को नई-नई वैज्ञानिक तकनीकों एवं पद्धतियों के बारे में बताया जाए। उन्होने शासन स्तर पर समन्वयक द्वारा दी गई जानकारी को लेने के बाद नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए तथा जनपद में किए जा रहे कार्यों को शासन को भेजने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।