मुजफ्फरनगर-मुरादाबाद के 1155 युवाओं ने लगाई दौड़
Saharanpur News - सहारनपुर में अग्निवीर भर्ती रैली में मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद के 1155 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। 1342 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 187 ने भाग नहीं लिया। रैली में अभ्यर्थियों में भारी उत्साह देखने...
सहारनपुर अग्निवीर भर्ती रैली में मंगलवार को मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। भर्ती रैली में सेना की वर्दी के लिए अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दोनों जनपदों के लिए आयोजित भर्ती रैली में 1155 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि 187 अभ्यर्थी मंगलवार को भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए।
मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए भर्ती रैली निर्धारित थी। जिसमें 1342 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इनमें से 187 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती रैली में हिस्सा नहीं लिया। वहीं भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों में सेना के लिए काफी जुनून देखने को मिला। सर्दी भी अभ्यर्थियों के हौंसले को कम नहीं कर पा रही हैं। अभ्यर्थी पूरी तैयारियों के साथ भर्ती रैली स्थल पहुंचकर अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को सफलता मिल रही हैं तो कुछ के हाथ निराशा लग रही हैं।
--
यहां के अभ्यर्थी दौड़ें
मंगलवार को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए आयोजित हुई भर्ती में जनपरद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना, खतौली और जानसठ के अलावा मुरादाबाद जिले के बिलारी से अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
----
आज यहां के अभ्यर्थी दौड़ेंगे
आज बुधवार को मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा और कांठ के अलावा बागपत के बड़ौत और खेकड़ा के अभ्यर्थी दौड़ेंगे। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित होगी।
---
भर्ती रैली में नहीं पहुंचे 187 अभ्यर्थी
मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद के लिए मंगलवार को आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में 1342 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन उनमें से 1155 अभ्यर्थी ही भर्ती रैली में शामिल हुए, जबकि 187 अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली से दूरी बनायी।
---
समय से पहले पहुंच रहे अभ्यर्थी
स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर चल रही अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर अभ्यर्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा हैं। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी समय से पहले ही जनपद में पहुंच रहे हैं।
---
कुछ मायूस तो कुछ को मिली सफलता
सेना की वर्दी का सपना संजोए अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों में मायूसी और खुशी देखने को मिल रही हैं। भर्ती रैली से बाहर होने वाले अभ्यर्थी के चेहरे मायूस हैं तो वहीं कुछ को सफलता मिल रही हैं।
---
प्रत्येक ग्रुप में दौड़ रहे 100 अभ्यर्थी
स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में ग्रुप के अनुसार अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा हैं। प्रत्येक ग्रुप में 100 अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा हैं।
---
दो जनवरी तक दौड़ेंगे अभ्यर्थी
स्टेडियम पर अग्निवीर भर्ती रैली का 24 दिसंबर से आयोजन किया जा रहा हैं। भर्ती रैली शेड्यूल के अनुसार दो जनवरी तक अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे, जबकि तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल प्रशिक्षण किया जाएगी।
---
रेलवे स्टेशन पर गुजार रहे रात
अग्निवीर भर्ती रैली में दूर-दराज से शामिल होने के लिए पहुंच रहे अभ्यर्थी शहर में अपने परिचितों के पास रहकर रात गुजार रहे हैं तो कुछ स्टेशन पर ही रात गुजार रहे हैं।
---
सर्दी भी कर रही परेशान
भर्ती रैली में दौड़ लगाने के लिए पहुंच रहे अभ्यर्थियों का मौसम भी साथ नहीं दे रहा हैं। अभ्यर्थियों को सर्दी भी परेशान कर रही हैं। सर्दी से बचाव करने के लिए भी अभ्यर्थी प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
---
परिवारजनों के साथ भी पहुंच रहे अभ्यर्थी
स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित भर्ती रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे अभ्यर्थियों के साथ परिवारजन भी पहुंच रहे हैं। दौड़ में विफल होने वाले मायूस अभ्यर्थी को उनके परिवारजन भरोसा दिलाते नजर आ रहे हैं।
---
रेलवे स्टेशन के पास वाला रास्ता बंद
स्टेडियम में जाने के लिए दो रास्ते हैं। एक रेलवे स्टेशन से जाता हैं तो दूसरा अंबाला रोड से जाता हैं। रेलवे स्टेशन के पास वाला रास्ता बंद किया हुआ हैं। केवल अंबाला रोड से ही अभ्यर्थियों की एंट्री मान्य हैं।
---
पुलिसकर्मी-अभ्यर्थी अलाव के सहारे गुजार रहे रात
अंबाला रोड के रास्ते से ही अभ्यर्थियों की एंट्री हो रही हैं। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे अभ्यर्थियों के लिए अंबाला रोड पर टेंट लगाया गया हैं। ऐसे में अलाव के सहारे ही वहां पर तैनात पुलिसकर्मी और अभ्यर्थी रात गुजार रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।