अग्निवीर भर्ती में पहले दिन 986 युवाओं ने दिखाया जोश
Saharanpur News - सहारनपुर अग्निवीर सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 जिलों के अभ्यर्थियों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में भाग लिया। भर्ती रैली में 986 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। सुरक्षा के लिए 182...
सहारनपुर अग्निवीर सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महानगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में 13 जिलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। अभ्यर्थियों में देश के प्रति जुनून दिखाई दिया। भर्ती रैली में सुरक्षा बंदोबस्त का काफी ख्याल रखा गया था। मंगलवार को पहले दिन भर्ती रैली में 986 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया।
सुबह सात बजे शुरू हुई भर्ती रैली में ग्रुप के अनुसार अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया। प्रत्येक ग्रुप में 100 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था। एक के बाद एक ग्रुप के अभ्यर्थियों ने दौड़ में जोश दिखाया, जिसमें से कुछ अभ्यर्थियों ने दौड़ को पूरा किया तो कुछ दौड़ को पूरा नहीं कर पाए। इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों ने दौड़ को पूरा किया तो विभिन्न कारणों के चलते उन्हें भर्ती रैली से बाहर कर दिया। सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अग्रिम प्रक्रिया के लिए स्टेडियम में ही रोक लिया गया।
----
दौड़ में मिला पर्याप्त समय
भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती रैली में उनको 1600 मीटर की दौड़ पूरी करने के लिए तकरीबन 5 मिनट 45 सेकंड का समय दिया। अभ्यर्थियों के अनुसार इतना समय इस दौड़ के लिए पर्याप्त हैं।
----
इन जनपदों के अभ्यर्थी दौड़ें
अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर ट्रेडसमैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेडसमैन (आठवीं पास) की भर्ती श्रेणी के लिए बागपत, बिजनौर मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, रामपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को भर्ती के पहले दिन दौड़ में हिस्सा लिया।
स्टेडियम के बाहर 182 पुलिसकर्मियों ने संभाली कमान
स्टेडियम के बाहर पुलिस-प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए 182 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिनमें दो सीओ, 18 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। भर्ती रैली में प्रतिदिन एक हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। मंगलवार को भी पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला।
---
स्टेडियम में अंबाला रोड से दाखिल हुए अभ्यर्थी, चप्पे पर रही पुलिस
अंबाला रोड पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय के पास से अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया। एंट्री गेट पर सीओ, इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और 12 कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई थी। आईसीआईसी बैंक से पहले अंबाला रोड, पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, कुतुबशेर तिराहा, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी पार्क, जनमंच, रोडवेज बस अड्डे के अलावा अग्रसेन चौक, घंटाघर, जीपीओ तिराहा, कांशीराम बस स्टैंड पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।
---
आज इन जिलों के अभ्यर्थी दौड़ेंगे
अग्निवीर तकनीकी श्रेणी की भर्ती के लिए बुधवार को बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, रामपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के अभ्यर्थी दौड़ेंगे तो वही अग्निवीर सामान्य ड्यूटी गौतमबुद्धनगर, दादरी, जेवर के अभ्यर्थी भी हिस्सा लेंगे।
----
देश की सेवा के लिए अभ्यर्थियों में दिखा जोश
स्टेडियम में पहले दिन 13 जिलों के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़ लगायी। इस दौरान अभ्यर्थियों में देश की सेवा के लिए जोश दिखायी दिया। पूरे जज्बे के साथ रैली में दौड़े में कुछ अभ्यर्थियों को सफलता मिली तो कुछ को निराश होना पड़ा।
-------
तीन से पांच जनवरी को होगा मेडिकल
भर्ती रैली में स्टेडियम के 400 मीटर लंबे ट्रैक के चार चक्कर लगाने पर अभ्यर्थी 1600 मीटर की दौड़ पूरी करेंगे। दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थी को अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने होगा, जिसमें सेना द्वारा जारी किए शेड्यूल में तीन से पांच जनवरी तक अभ्यर्थियों का मेडिकल प्रशिक्षण कराया जाएगा।
-----
विभिन्न दस्तावेजों के साथ पहुंचे अभ्यर्थी
दसवीं और बारहवीं की मूल मार्कशीट समेत ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले अभ्यर्थी कक्षा 9वीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12 वीं पास होने का गजट नोटिफिकेशन साथ रख सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास सर्टिफिकेट बीईओ या डीईओ से प्रमाणित होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जन्मतिथि लिखा हुआ ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी आवश्यक है। मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ ही गांव के प्रधान या नगर निगम की ओर से जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।