आरटीओ कार्यालय परिसर में छापेमारी से अफरातफरी
Saharanpur News - सहारनपुर में आरटीओ प्रशासन ने अनाधिकृत कार्यों की शिकायत पर छापेमारी की। देवमणि भास्कर और वीके सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दलालों में अफरा-तफरी मच गई। जनसेवा केंद्र बंद मिले और वाहन प्रदूषण...
सहारनपुर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परसिर में स्थित दुकानों पर अनाधिकृत रुप से किए जा रहे विभागीय कार्यो की शिकायत पर आरटीओ प्रशासन देवमणि भास्कर और आटीओ प्रवर्तन वीके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करने से दलालों में अफरा-तफरी मच गई। परिसर में कुर्सी मेज डालकर कार्य करने वालो को चेताते हुए टीम ने उन्हें वहां से हटने को निर्देशित किया। वहीं परिसर स्थित दोनों जनसेवा केंद्र भी टीम को मौके पर बंद मिले। टीम ने वाहन प्रदूषण जांच केंद्रो का भी निरीक्षण किया। यहां टीम को वाहनों के अनुसार रेट लिस्ट और शिकायत रजिस्टर नहीं मिला। हालांकि प्रदूषण चैक कराने पर सही पाया गया। इस दौरान एआटीओ एमपी सिंह, एआरटीओ एमपी गुप्ता, आरआई रोहित सिंह और अमित सैनी टीम के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।