Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsRTE Phase 3 Allocates Schools to 765 Children in Saharanpur

आरटीई के तीसरे चरण में 765 बच्चों को स्कूल आवंटित

Saharanpur News - सहारनपुर में आरटीई के तीसरे चरण में 1807 बच्चों ने आवेदन किया था, जिनमें से 765 को स्कूल आवंटित किए गए। 922 आवेदन खामियों के कारण निरस्त हुए। 120 योग्य बच्चों को सीटों की कमी के कारण आवंटित नहीं किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
आरटीई के तीसरे चरण में 765 बच्चों को स्कूल आवंटित

सहारनपुर। आरटीई के तीसरे चरण में आवदेन करने वाले बच्चों को सोमवार में स्कूलों का आवंटन किया गया। तीसरे चरण में 1807 बच्चों ने आवेदन किया था, जिनमे से 765 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए। वहीं 922 बच्चों के आवेदन खामियों के कारण निरस्त कर दिए गए। हालांकि, 120 पात्र बच्चों को उनके द्वारा चुने गए स्कूलों में सीटें पूरी होने के कारण आवंटित नहीं की जा सकी हैं। इन बच्चों को अब अन्य स्कूलों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर आवंटन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं, ताकि सभी पात्र बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। आरटीई के तहत आवंटन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है। खामियों के कारण निरस्त किए गए आवेदन जिनमें दस्तावेजों की कमी या गलत जानकारी शामिल थी, उन्हें सुधारने के लिए अभिभावकों को सूचित किया जाएगा। आरटीई के तहत बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है, और इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी।

0-वर्जन

आरटीई के तीसरे चरण की लॉटरी निकाली जा चुकी हैं निष्पक्ष जांच कर 765 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए हैं। आरटीई का चौथा चरण एक मार्च से शुरू होगा।

- कोमल चौधरी, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें