Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरRTE Application Schedule for 2025-26 Four Phases Starting December

एक दिसंबर से भरे जाएंगे, आरटीई के फॉर्म

आगामी सत्र 2025-26 के लिए आरटीई आवेदन प्रक्रिया दिसंबर से शुरू होगी। पहले चरण में आवेदन 1 से 19 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। कुल चार चरण होंगे, जिसमें अंतिम चरण 1 से 19 मार्च तक चलेगा। सरकार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 22 Sep 2024 11:23 PM
share Share

आगामी सत्र 2025-26 के लिए आरटीई में आवेदन के लिए आवेदन का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। इस बार दिसंबर से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। एक से 19 दिसंबर के बीच पहला चरण होगा, कुल चार चरण होंगे। सरकार द्वारा निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए राइट टू एजुकेशन योजना चलाई गई है। इस बार एक महीने पहले ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। निजी स्कूलों में 25 फीसद सीटें आरटीई के तहत आरक्षित होती हैं। शिक्षा का अधिकार योजना के तहत गरीब और पढ़ाई का खर्च ना उठा पाने वाले परिवारों से आवेदन मांगे जाते हैं। इस बार भी प्रक्रिया चार चरणों में ही संपन्न होगी। जिसमें पहला चरण एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक, दूसरा चरण एक जनवरी से 19 जनवरी तक, तीसरा चरण एक फरवरी से 19 फरवरी तक और चौथा व अंतिम चरण एक मार्च से 19 मार्च तक चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें