Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरRSS volunteers volunteered to donate blood before vaccination

आरएसएस स्वयं सेवकों ने वैक्सीनेशन से पहले किया रक्तदान

अंबाला रोड स्थित वीर सेवा मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया तथा लोगों को कोरोना महामारी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 12 May 2021 03:23 AM
share Share

सरसावा। अंबाला रोड स्थित वीर सेवा मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया तथा लोगों को कोरोना महामारी में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

अंबाला रोड स्थित वीर सेवा मंदिर में लगे रक्तदान शिविर का आर एस एस के जिला बेहट के जिला प्रचारक अखिलेश ने विधि पूर्वक शुभारंभ कराया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वेक्सीनेशन मुहिम चल रही है वेक्सीनेशन के बाद कुछ दिन तक लोग रक्तदान नहीं कर पाएंगे। इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देशभर में सेवा भारती के माध्यम से रक्तदान मुहिम चलाई है। इसके चलते स्वयं सेवक खुद भी और लोगों को भी वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी ना हो। शिविर में 31 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला संघचालक मास्टर दिनेश शर्मा, नगर संघचालक डॉक्टर सुभाष चौहान, नगर कारवां समस्त नगर कार्यकारिणी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें