जनसेवा केन्द्र का शटर तोड़कर नगदी-सामान चोरी, सीसीटीवी तोड़े
Saharanpur News - गांव शेरमउ में जनसेवा केन्द्र में चोरों ने 95,800 रुपये की नगदी और सामान चुरा लिया। चोरों ने तीन सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। घटना रात 11 बजे हुई। दुकानदार अर्जुन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी और चोरी की...
गंगोह। गांव शेरमउ स्थित जनसेवा केन्द्र का शटर तोड़कर चोर 95,800 रुपये की नगदी और सामान ले गए। चोरों ने दुकान में लगे तीन सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला। चोरों की निगाह से बचे कैमरे से पता चला कि चोरों ने रात 11 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव शेरमउ में एक बैंक का शिव कंप्यूटर के नाम से जनसेवा केन्द्र चलाने वाले गांव आलमपुर निवासी अर्जुन सिंह पुत्र शिव सिंह द्वारा कोतवाली में तहरीर दी। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे उसकी दुकान के पड़ोसी ने मोबाइल पर दुकान का शटर और ताले टूटे होने की जानकारी दी। दुकान पर पहुंचे दुकानदार अर्जुन ने गंगोह पुलिस को सूचित किया और तहरीर देकर चोरी का खुलासा कर नगदी व सामान बरामद कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।