घने कोहरे में हाईवे पर पलटी 40 यात्रियों से भरी रोडवेज बस
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान सहारनपुर डिपो की एक रोडवेज बस घने कोहरे के कारण दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर पलट गई। बस में 40 सवारियां थीं, जिनमें से आधा दर्जन महिलाओं को मामूली चोटें आईं, जबकि एक महिला गंभीर रूप से...
रामपुर मनिहारान सहारनपुर डिपो की सवारियों से भरी एक रोडवेज बस दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर चुनहेटी फाटक के पास घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराकर हाईवे के बीचो बीच पलट गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के मामूली चोट आई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहारनपुर डिपो की एक बस बुधवार की सुबह 40 सवारियों को लेकर शामली जा रही थी। जैसे ही यह बस कोतवाली क्षेत्र की चुनहेटी चौकी के पास पहुंची। तो घना कोहरा होने व एक साइड में ट्रक खड़े होने के कारण बस डिवाइडर से टकराकर हाईवे के बीचों बीच पलट गई। जिससे बस में सवार सभी सांवरियां चीखने लगी। एकत्र भीड़ द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बस की खिड़की बस पलटने से बंद हो गई। सभी सवारियों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। सहारनपुर निवासी मोनिका, अल्का, ललिता जोशी, नीतू, सारिका, सोनिया, प्रवेश लता, रीतू के मामूली चोटे आई है। जबकि लीना मुंजाल गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। सभी महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से बस को सीधा कराकर हाईवे से हटवाया। सूचना पर सहायक प्रबंधक डिपो योगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। बस चालक योगेश का कहना है कि हाईवे के किनारे ट्रक खड़े थे। कोहरा अधिक होने के कारण बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण रोडवेज बस डिवाइडर से टकरा गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।