सड़क सुरक्षा को जागरूकता रैली निकाली
Saharanpur News - नानौता कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्रों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में 'स्मार्ट बनिए, सुरक्षा चुनिए' जैसे नारे लगाए गए। प्राचार्य ने सड़क नियमों के पालन की अपील की और...
नानौता सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा परिवहन समिति संयोजक डा.राजेश कुमार के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय से शुरू हुई जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा स्मार्ट बनिए सुरक्षा चुनिए, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व दुर्घटना से देर भली आदि नारे लगाए गए। रैली निकालने से पहले प्राचार्य डा. प्रविंद्र कुमार ने सड़क नियमों का पालन करने की छात्र-छात्राओं से अपील की और बताया कि दुर्घटना में अगर किसी एक व्यक्ति की मौत होती है तो उससे उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। इस अवसर पर डा. योगेंद्र कुमार, डा. मनीष कुमार, डा.गरिमा चौधरी, डा. रेनू जैन, डा. प्रमोद सिंह चौहान, डा.कुलदीप सिंह, डा. इंदू, गौतम आनंद, रीना राय आर्य, विकास चंद शर्मा, सुंदरलाल, गोविंदा व ओमपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।