Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरRoad Safety Awareness Competition Held at Kota Women s College

सड़क सुरक्षा के तहत मंडल स्तरीय प्रतियोगिता

राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। भाषण, चित्रकला और क्विज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 23 Nov 2024 11:27 PM
share Share

नागल। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को चलाए जा रहे अभियान के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामली, मुजफ्फरनगर, देवबंद व सहारनपुर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एआरटीओ एमपी सिंह ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क हादसे यातायात नियमों का पालन ना करने से होते हैं। पीटीओ वीवी शुक्ला ने कहा कि स्कूल आते जाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। विद्यार्थियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए नियमों का पालने करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर भाषण, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्या डॉ पूनम यादव, नोडल अधिकारी डॉ कल्पना राव, डॉ संतोष चौधरी, डॉ वर्तिका ढील्लन, इस्तखार अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें