सड़कों के गड्ढे बन रहे जानलेवा, लगातार बढ़ रहे हादसे
Saharanpur News - बारिश के बाद जिले में सड़क हादसों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। सड़कों में हुए गड्ढे लोगों की जान ले रहे...
बारिश के बाद जिले में सड़क हादसों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। सड़कों में हुए गड्ढे लोगों की जान ले रहे हैं। गड्ढों के कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। जब से अनलॉक की प्रक्रिया शु़रू हुई है तब से ही हादसों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। कई बार जिलेवासी सड़कों पर गड्ढे भरवाने की मांग कर चुके हैं।
नानौता का भनेड़ा खेमचंद मार्ग भी हादसों को न्यौता दे रहा है। आलम यह है कि बारिश ने सड़क को पूरी तरह से काट दिया है। जिस पर हर समय हादसों का डर बना रहता है। नानौता क्षेत्र का गांव भनेडा खेमचन्द कृष्णा नदी के किनारे बसा है। बस यहीं से इस गांव की त्रासदी शुरु हो जाती है। इस गांव को नानौता ब्लाक मुख्यालय से जोडने वाले मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद अन्डरपास का निमार्ण हो गया। जिसमें ज्यादातर समय पानी भरा रहता है।
जिसमें गांव निवासी एक बच्चे की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो चुकी है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा गांव के लिए नए रास्ते का निर्माण कराया था। परन्तु भनेडावासियों की समस्या यहीं पर समाप्त नहीं हुई। सडक ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों के विरोध के बावजूद रुहाडा पटरी के दोनों ओर खडे विद्युत पोल बिना हटवाए, रुहाडा की ओर बिना पैचिंग बनवाए ही आनन-फानन में सडक का निर्माण करा दिया।
दोनों ओर विद्युत लाइन होने के कारण सडक पर आमन-सामने आ रहे वाहनों को बचाने में राहगीरों को कडी मशक्कत का सामना करना पडता है। वहीं बारिश के बाद अब सड़कों में भी गड्ढे हो चुके हैं। सडक के किनारों पर मिटटी कटने से बने गहरे गडढे हादसों को दावत दे रहे हैं। जिसकी वजह से कुछ समय पूर्व सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर रुहाडा में पलट गया था। जिसके चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
ग्रामीणों के बार-बार मांग किए जाने पर भी उच्चाधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई ना होने से ग्रामीणों में भारी रोष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।