सीमा पर तनाव : 236 लोगों ने कराया रेलवे टिकट रद्द
Saharanpur News - सहारनपुर सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण आम यात्रियों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है। जम्मू और अमृतसर जाने वाले ज्यादातर यात्री अपने टिकट कैंसिल करा रहे हैं। एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की गोलाबारी से...

सहारनपुर सीमा पर बढ़ते तनाव का असर आम यात्रियों की आवाजाही पर साफ नजर आने लगा है। जम्मू और अमृतसर जाने वाले ज्यादातर यात्री अपनी टिकट कैंसिल करा रहे हैं। खास बात है कि सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी के चलते तनाव बढ़ गया है। छह मई की रात हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलाबारी के चलते सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इसका सीधा असर जम्मू और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार अब तक करीब 236 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करा दिए हैं। यात्रियों की ओर से रद्दीकरण के आवेदन लगातार आ रहे हैं, जिससे साफ है कि लोग फिलहाल इन क्षेत्रों की यात्रा से बचना चाह रहे हैं।
रेल अधिकारियों ने बताया कि टिकट रद्द कराने वाले अधिकांश यात्री अमृतसर और जम्मू जाने वाले हैं। आमतौर पर इन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, लेकिन हालात को देखते हुए लोग सफर से पीछे हट रहे हैं। 0-वर्जन करीब 236 लोगों ने टिकट कैंसिल कराए हैं। अधिकांश यात्री अमृतसर और जम्मू जाने वाले हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा कैंसिल कराने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक हैं। नवीन झा,सीनियर डीसीएम अंबाला मंडल सहारनपुर से अमृतसर जाने वाली ट्रेनें -हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी (12053) -अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317) -दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) -लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस (14615) -देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस (14631) -सहरसा-अमृतसर जन एक्सप्रेस (14603) सहारनपुर से जम्मू जाने वाली ट्रेनें -कानपुर-जम्मू एक्सप्रेस (12469) -जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।