Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरResidents Demand Completion of Overbridge and Repairs to Service Road in Ramapur Maniharan

ओवरब्रिज का कार्य पूरा नहीं होने पर लोगों में रोष

रामपुर मनिहारान में ओवरब्रिज का कार्य दो साल से अधूरा है, जिससे स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में रोष है। लोग प्रशासन से ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा करने और सर्विस रोड के गड्ढों को भरने की मांग कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 23 Nov 2024 11:04 PM
share Share

रामपुर मनिहारान दिल्ली यमुनोत्री 709 बी रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास रहने वाले भवन स्वामियों व दुकानदारों में दो साल से ओवरब्रिज का कार्य पूरा न होने, अधूरी पड़ी सर्विस रोड में गड्ढे होने और धूल उड़ने से भारी रोष है। लोगों ने प्रशासन से ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा कराने, अधूरी पड़ी सर्विस रोड को तारकोल की बनाने की मांग की है।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अनुज चौधरी, राजेश शर्मा, नीरज शर्मा, रतन सिंह, जोगिंदर शर्मा, मास्टर पवन सिंह, सहीराम, विपिन आदि का कहना है कि अधूरी पड़ी सर्विस रोड पर गड्ढे होने से वाहन चालकों के साथ नगर व क्षेत्र के हजारों बच्चे प्रतिदिन वाहनों व अभिभावकों के साथ दो पहिया वाहनों से इसी मार्ग से स्कूलों में गड्ढे से होकर गुजरते हैं। साथ ही अधूरे पड़े मार्ग में धूल के कारण उनका मकानों, दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है।लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। लोगो ने प्रशासन से ओवरब्रिज के कार्य को शीघ्र पूरा कराने व अधूरी पड़ी सर्विस रोड को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें