बेसिक स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति का होगा पुनर्गठन
सहारनपुर के बेसिक स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समितियों का पुनर्गठन होगा। वर्तमान समिति का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। नई समितियों में 50% महिलाएं होंगी और 15 सदस्यों में 11 अभिभावक होंगे।...
सहारनपुर। बेसिक स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। वर्तमान में कार्य कर रही प्रबंध समिति का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो जाएगा। शासन की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के 1438 परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाता है। इन समितियों का कार्यकाल दो साल के लिए होता है। 30 नवंबर को कार्यकाल पूरा होने के कारण एक दिसंबर से पहले नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। एक ही परिसर में स्थापित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के लिए एक ही समिति का गठन किया जाएगा। प्रबंध समिति में होंगे 50 फीसद महिलाएं अनिवार्य
समिति में 15 सदस्य शामिल हो सकेंगे। जिसमें 11 सदस्य बच्चों के अभिभावक होंगे। 50 फीसदी महिला सदस्यों को रखना अनिवार्य होगा। जबकि, चार सदस्यों में एक स्थानीय निकाय का पंचायत का सदस्य, एक एएनएम अथवा मिडवाइफ और डीएम द्वारा नामित एक लेखपाल, एक प्रधानाध्यापक शामिल होगा।
ये कार्य करेंगी समिति
स्कूलों में गठित होने वाली प्रबंध समिति आसपास के क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। साथ ही निपुण भारत मिशन अभियान के तहत अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करेगी। एमडीएम के तहत मिलने वाले मिडडे-मील का भी समय समय पर अवलोकन भी समिति द्वारा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।