मकानों और दुकानों का नक्शा पास न कराने पर होगी आरसी जारी
शहर की 44 कॉलोनियों के आवासों और प्रतिष्ठानों का नक्शा पास न होने पर आरसी जारी की...
शहर की 44 कॉलोनियों के आवासों और प्रतिष्ठानों का नक्शा पास न होने पर आरसी जारी की जाएगी। नक्शा पास कराने के लिए एसडीए की ओर से 17 फरवरी तक का समय दिया गया है। सहारनपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर की अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया था, लेकिन शहर की 44 कॉलोनियां ऐसी है जिनके अधिकतर आवास और प्रतिष्ठान स्वामियों ने नक्शा पास नही कराया है। सहारनपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर की 44 कॉलोनियों के भवन स्वामियों को मानचित्र स्वीकृत कराने को कहा गया है। मानचित्र स्वीकृत न कराने पर भवन स्वामियों के खिलाफ आरसी की कार्रवाई की जाएगी। एसडीए अधीक्षण अभियन्ता अनिल मिश्रा ने कहा कि 17 फरवरी तक तक विकास प्राधिकरण कार्यालय में नक्शा पास करा ले। इसके बाद सर्वे कराया जाएगा और फिर आरसी काटने की कार्रवाई की जाएगी। 0-इन कॉलोनियों के होगे नक्शे पासभगत सिंह कालोनी,प्रकाशपुरम कालोनी, दामोदरपुरी, खेमका नगर, चर्च कम्पाउण्ड, भगत सिंह एक्सटेंशन, फूंसकोठी, न्यू माधो नगर, मोहित नगर, शालीमार गार्डन, गीतांजली विहार, राधा विहार कालोनी, उत्तम विहार कालोनी, महाराजा गार्डन कालोनी, न्यू भगवती कालोनी, प्रेमपुरी, मन्दाकिनी विहार, किशोरबाग, प्रद्युमन नगर, विजय कालोनी, गौरीकुंज, दीप विहार कालोनी, चन्द्र विहार, प्रगति विहार, मुजफ्फरनगर कालोनी, वर्धमान कालोनी, राघवपुरम, शिवपुरी, ज्ञान विहार, सम्राट वक्रिम कालोनी, रामजीवन नगर, मदनपुरी कालोनी, माधोनगर, ब्रजविहार कालोनी, इब्राहिम कालोनी, कृष्णाकुंज कालोनी, नीलकण्ठ विहार कालोनी, चैधरी विहार कालोनी, मोहित विहार कालोनी, रामविहार कालोनी, रोहित विहार कालोनी, अर्पित विहार, अब्दुल्ला कालोनी, सन्त नगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।