राशन विक्रेता के चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रदर्शन
दौलतपुर उर्फ़ चापरचिड़ी में राशन विक्रेता के चयन को लेकर खुली बैठक में एक पक्ष ने गिनती में हेराफेरी का आरोप लगाया है। प्रवीण कुमार के नेतृत्व में असंतुष्ट लोगों ने ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन किया और...
दौलतपुर उर्फ़ चापरचिड़ी मे राशन विक्रेता के चयन को लेकर हुई खुली बैठ़क मे एक पक्ष ने गिनती में हेराफेरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए दोबारा से खुली बैठ़क बुलाने की मांग की है। बुधवार को दौलतपुर उर्फ़ चापरचिड़ी मे राशन विक्रेता के चयन को लेकर खुली बैठ़क का आयोजन किया था। बैठक में एडीओ रामनाथ, ग्राम सचिव विश्वास कुमार और कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस बल भी मौजूद था। दोनों तरफ से हाथ उठवाने के बाद जब गिनती हुई तो एक पक्ष प्रवीण कुमार ने गिनती में दूसरे पक्ष के नाबालिगो को भी गिने जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। प्रशासन ने मामला शांत करते हुए स्थिति को संभाला। चार प्रत्याशियों की गिनती में रोहित को 211 वोट के साथ विजेता घोषित कर दिया। गिनती से असंतुष्ट प्रवीण पक्ष के लोगों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ब्रजपाल सिंह, मित्रपाल सिंह, विनोद, सुभाष, प्रदीप, सहस्रपाल, संदीप, केहरसिंह, मेहरसिंह, धर्मपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।