Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरRation Vendor Selection Controversy in Daulatpur Allegations of Vote Manipulation

राशन विक्रेता के चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रदर्शन

दौलतपुर उर्फ़ चापरचिड़ी में राशन विक्रेता के चयन को लेकर खुली बैठक में एक पक्ष ने गिनती में हेराफेरी का आरोप लगाया है। प्रवीण कुमार के नेतृत्व में असंतुष्ट लोगों ने ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 26 Sep 2024 12:01 AM
share Share

दौलतपुर उर्फ़ चापरचिड़ी मे राशन विक्रेता के चयन को लेकर हुई खुली बैठ़क मे एक पक्ष ने गिनती में हेराफेरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए दोबारा से खुली बैठ़क बुलाने की मांग की है। बुधवार को दौलतपुर उर्फ़ चापरचिड़ी मे राशन विक्रेता के चयन को लेकर खुली बैठ़क का आयोजन किया था। बैठक में एडीओ रामनाथ, ग्राम सचिव विश्वास कुमार और कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस बल भी मौजूद था। दोनों तरफ से हाथ उठवाने के बाद जब गिनती हुई तो एक पक्ष प्रवीण कुमार ने गिनती में दूसरे पक्ष के नाबालिगो को भी गिने जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। प्रशासन ने मामला शांत करते हुए स्थिति को संभाला। चार प्रत्याशियों की गिनती में रोहित को 211 वोट के साथ विजेता घोषित कर दिया। गिनती से असंतुष्ट प्रवीण पक्ष के लोगों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ब्रजपाल सिंह, मित्रपाल सिंह, विनोद, सुभाष, प्रदीप, सहस्रपाल, संदीप, केहरसिंह, मेहरसिंह, धर्मपाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें