Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsRailway Workers Protest Against NPS and UPS Demand Implementation of OPS

काली पट्टी बांधकर किया यूपीएस का विरोध

Saharanpur News - सहारनपुर में रेलवे मजदूरों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और यूपीएस गजट की प्रतियां जलाईं। यूथ विंग के सहायक महामंत्री राजेंद्र सिंह ने एनपीएस और यूपीएस को कर्मचारियों के खिलाफ बताया और ओपीएस लागू...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 10 Feb 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
काली पट्टी बांधकर किया यूपीएस का विरोध

सहारनपुर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने हाथ पर काली बांधकर प्रदर्शन किया और यूपीएस के गजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।

रेलवे स्टेशन परिसर पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूथ विंग के सहायक महामंत्री राजेंद्र सिंह ने एनपीएस और यूपीएस को कर्मचारियों के हितों के खिलाफ बताया और ओपीएस लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ओपीएस के मामले में भेदभाव किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा है लेकिन कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस के लाभ बताए जा रहे हैं। दोनों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। यूआरएमयू यूथ विंग द्वारा यूपीएस गजट का विरोध किया गया और प्रतियां जलाई गई। कहा गया कि अगर एनपीएस और यूपीएस अच्छा विकल्प है तो पहले जनप्रतिनिधियों पर लागू किया जाए। इस अवसर पर विकास राज शर्मा, अमित शर्मा, सचिन, सुखपाल, ताराचंद, अनुज कुमार, रमेश कुमार, विजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, हरिंदर, पुनीत कुमार, विवेक कुमार, देशराज, सुधीर,श्याम कोहली, ओपीन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें