कीटनाशक और खाद की दुकानों से छापेमारी से मची अफरातफरी
देवबंद तहसील क्षेत्र के खेड़ा मुगल में खाद और कीटनशाक विक्रेताओं में उस समय अफरातफरी मच गई जब एसडीएम देवबंद और जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में टीम...
देवबंद तहसील क्षेत्र के खेड़ा मुगल में खाद और कीटनशाक विक्रेताओं में उस समय अफरातफरी मच गई जब एसडीएम देवबंद और जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी आरंभ की। हालांकि इस दौरान कई विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर हो लिए, जबकि खुली हुई दुकानों की गहनता से जांच के बाद सैंपल जांच को भेजे गए।
शुक्रवार को एसडीएम राकेश कुमार और जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा ने खेड़ा मुगल पहुंच खाद और कीटनाशक विक्रेताओं के यहां छापेमारी शुरू की। छापेमारी की सूचना से विक्रेताओं में अफरातफरी का माहौल हो जाने से कई दुकानें बंद हो गई। हालांकि इस दौरान जानकारी के अभाव में दूसरें सामान बेंचने वाले दुकानदार भी इधर-उधर हो लिए। टीम ने चौधरी कीटनाशक दवाईं एवं फर्टिलाइजर्स की दुकान में जांच करते हुए सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए सील कर दिए। इस दौरान टीम ने गांव बचीटी पहुंच सहकारी समिति का स्टॉक चैक कर मिलान किया। हालांकि टीम ने दो सैंपल यहां से भी लिए। जबकि खेड़ा मुगल और बचीटी में दुकानों से सहित फर्टिलाइजर्स के पांच और पेस्टीसाइड के छह सैंपल लिए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण किया गया था। जिन स्थानों पर खाद एवं कीटनाश्कों की दुकानें बंद मिली हैं। उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं। यदि जवाब संतोष जनक नहीं मिला तो उनके लाइसेंस निलंबित करा दिए जाएंगे। इस दौरान दिनेश कुमार और प्रधान सहायक साजिद अली खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।