Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsRadha Vallabh Temple Celebrates Khichdi Festival with Grand Offerings

खिचड़ी उत्सव में ठाकुरजी को किया छप्पन भोग का अर्पण

Saharanpur News - देवबंद के श्री राधा वल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव के दौरान ठाकुर श्री राधा नवरंगी लाल महाराज को विभिन्न मिठाईयों से छप्पन भोग अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं ने मगंला दर्शना और श्रृंगार दर्शन का आनंद लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 19 Jan 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on

देवबंद। प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में रविवार को ठाकुर श्री राधा नवरंगी लाल महाराज को विभिन्न मिठाईयों से तैयार छप्पन भोग अर्पण किया गया। इस दौरान पदावलियों पर श्रद्धालु झूम उठे। खिचड़ी उत्सव में रविवार को ठाकुरजी की भोग सेवा मुजफ्फरनगर के बंसल परिवार, अरविंद कुमार, हापुड़ के नवनीत वर्मा व गौरव वर्मा की ओर से की गई। इस दौरान ठाकुरजी का मगंला दर्शना, छदम भेष व श्रृंगार दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की तांता लगा रहा। प्रस्तुत पदावलियों में थार संजोय धरें कर आवत सीत समै रूचिकारी, रूप रसावत माते दोऊ श्री राधावल्लभ जेवत खिचरी और फरगुल सुरंग रजाई ओढ़े कनक अंगीठी अगरसत सचरी आदि का गायन किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी शिरोमणि गोस्वामी और मुदित गोस्वामी ने बताया कि खिचड़ी की पदावली सुनने के लिए भक्तजन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बताया कि खिचड़ी उत्सव में प्रतिदिन ठाकुरजी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से तैयार भोग लगाया जाता है। इस दौरान नवनीत लाल गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, निकुंज गोस्वामी, लालजी गोस्वामी और शिवकुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें