Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरProtest in Rampur Maniharan Against Illegal Land Encroachment SDM Orders Investigation

भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर धरना प्रदर्शन

रामपुर मनिहारान में भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप पर कई संगठनों और नगरवासियों ने तहसील मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 2 Sep 2024 11:13 PM
share Share

रामपुर मनिहारान। नगर में भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कई संगठनों के पदाधिकारियों व नगरवासियो ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण को जल्द रूकवाकर कार्रवाई की मांग की। दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बलराज सिंह, तहसील अध्यक्ष ब्रजपाल सिह, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित राज गौतम के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ताओं व नगरवासियो ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते धरना प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम सुरेन्द्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने यह भूमि डीलरों को विक्रय कर दी है। जो भूमि पर मिटटी डालकर नीव भरकर अवैध रूप से निर्माण करने की फिराक में है। विशाल चौहान, नितिन पंवार, आशु सैनी, अजय पंवार, पारस पाल, उज्जवल, राजपाल सिंह, मंसूर अली, अक्षय, अंकित पाल, निखिल ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर भूमि पर अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण कार्य को जल्द रूकवाने की मांग की है। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने तहसीलदार को जांच कर रिर्पोट देने के निर्देश दिए है। एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि भूमि पर निर्माण कार्य रुकवाने के लिए तहसीलदार को जांच कर रिर्पोट देने के निर्देश दे दिए गये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें