Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsProtest Against Privatization of Saharanpur Electricity Department Farmers and Social Groups Unite

बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन

Saharanpur News - सहारनपुर में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा और अन्य संगठनों ने धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो जेलभरो आंदोलन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 17 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और बहुजन मुक्ति पार्टी ने संयुक्त रुप से धरना प्रदर्शन किया गया। मांग नहीं माने जाने पर जेलभरो आंदोलन की चेतावनी दी गई।

हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कहा गया कि बिजली विभाग का निजीकरण से किसी का भला नहीं होगा, निजीकरण से मंहगाई बढ़ेगी जिसका भार अंतत: जनता को ही उठाना पड़ेगा। आदेश वापिस नहीं लेने पर जेलभरों आंदोलन चलाने की चेतावनी दी गई। धरने के समापन पर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया गया। मोहकम सिंह, जसबीर सिंह, कृष्ण कुमार, जोगेंद्र सैनी, मो.अशफाक, ईश्वर चंद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें