Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsProtest Against Opening Liquor Shop and Model Shop in Saharanpur Area

दिल्ली रोड पर सब्जी मंडी के सामने शराब ठेका खोलने पर प्रदर्शन

Saharanpur News - सहारनपुर दिल्ली रोड पर सब्जी मंडी के सामने शराब ठेका और मॉडल शॉप खोलने के खिलाफ क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि शराब ठेका न खोला जाए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 3 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली रोड पर सब्जी मंडी के सामने शराब ठेका खोलने पर प्रदर्शन

सहारनपुर दिल्ली रोड पर सब्जी मंडी के सामने शराब ठेका और मॉडल शॉप खोलने के विरोध क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ठेका न खोले जाने की मांग की गई।

क्षेत्रवासी डॉ. नीलू राणा, काजल, रवि गुप्ता, कार्तिक चौहान ने कहा कि जहां पर शराब ठेका खोला जा रहा है, वहां सामने ही दो स्कूल हैं, जिनमें रोजाना हजारों पढ़ने आते हैं। बच्चों के अभिभावकों और महिला शिक्षकों का भी आना-जाना होता है। ऐसे में शराब का ठेका खुलने से बच्चों और युवाओं पर बुरा असर पड़ेगा। पूर्व में भी यहां शराब का ठेका था। लोग सड़कों पर खड़े होकर शराब पीते हुए नजर आते थे। कई बार लोगों के बीच यहां शराब के नशे में झगड़े भी होते देखे गए हैं। अब शराब का ठेका और मॉडल शॉप खोली जा रही है, जो सरासर गलत है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि शराब के ठेके को कहीं स्थानांतरित किया जाए। इस दौरान सुमन गर्ग, गुलशन मक्कड़, दिग्विजय चौहान सहित क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें